लर्निंग लाइसेंस प्राप्त करने हेतु ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने की प्रक्रिया
1.“New Learner Licence” विकल्प का चयन करें।
2.स्क्रीन पर ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुनत करने के चरण प्रदर्शित होंगें। यह चरण निम्नानुसार है:-
-
आवेदन पत्र की पूर्ती किया जाना।
-
दस्तावेज अपलोड करना ।
-
नवीनतम फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करना।
-
लर्निंग लाईसेंस टेस्ट हेतु दिनांक एवं समय चयन करना ।
-
फीस भुगतान ।
यहां “Continue” विकल्प का चयन करें।
4.“I don’t have any licence” विकल्प का चयन करते हुए “Submit” विकल्प का चयन करें।
5. स्क्रीन पर प्रदर्शित होने वाले Application Number को भविष्य में प्रयोग के लिए सुरक्षित रखें
-
लर्निंग लाइसेंस हेतु आवेदन पत्र की समस्त प्रविष्ठियां पूर्ण करने के उपरांत “Submit” करें ।
-
पोर्टल पर आवेदन पत्र Submit करने के लिए confirmation हेतु प्रदर्शित ‘YES’ विकल्प का चयन करें।
-
YES का चयन करने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।
-
Acknowledgement Slip प्रदर्शित होगी जिसे प्रिन्ट कर अपने पास सुरक्षित रखें एवं कार्यालय में प्रस्तुत करें।
6.“Next” विकल्प का चयन करें तथा निम्नांकित दस्तावेजों की स्केन प्रति अपलोड करें :-
-
आयु प्रमाण पत्र (नियम 4 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के अनुसार)
-
निवास का प्रमाण पत्र (नियम 4 केन्द्रीय मोटर वाहन अधिनियम 1989 के अनुसार)
-
फॉर्म 1/1-A (जो लागू हो)
दस्तावेज अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करें
-
दस्तावेजों को ग्रे स्केल में स्केन करें ।
-
फाइल का साईज 1 MB से अधिक नहीं हो।
-
स्केन फाइल का JPG/JPEG/PDF फॉर्मेट होना चाहिए।
-
आप बिना दस्तावेज स्केन तथा अपलोड किये भी शेष कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित परिवहन कार्यालय से नि: शुल्क अपलोड करवा सकते हैं।
7.“Next” विकल्प का चयन करें तथा नवीनतम फोटो तथा हस्ताक्षर स्केन कर अपलोड करने के बाद “Confirm” पर क्लिक करें
-
स्केन फाइल का JPG/JPEG फॉर्मेट होना चाहिए।
-
स्केन फाइल का साईज 10-20 KB से अधिक नहीं हो।
-
आप बिना फोटो एवं हस्ताक्षर स्केन तथा अपलोड किये भी शेष कार्यवाही पूर्ण कर संबंधित परिवहन कार्यालय से नि:शुल्क अपलोड करवा सकते हैं।
8.“Next” विकल्प का चयन करें
9.“Learning Licence Test Slot Booking” विकल्प का चयन करें तथा उपलब्ध दिनांक एवं समय में से अपनी सुविधानुसार लर्निंग लाइसेंस टेस्ट हेतु दिनांक एवं समय का चयन करें।
10. “Book Slot” तथा “Confirm to Slot Book” विकल्प का चयन करें।
प्रक्रिया पूर्ण होने के उपरांत आपके द्वारा प्रविष्ठ किये गये मोबाइल नंबर पर SMS प्राप्त होगा।
-
चयनित दिनांक एवं समय स्लिप को प्रिन्ट करें।
-
दस्तावेजों की मूल प्रतियों सहित चयनित दिनांक को समय से 15 मिनट पूर्व संबंधित परिवहन कार्यालय में संपर्क करें।
-
संबंधित परिवहन कार्यालयों में दस्तावेजों को स्केन व अपलोड करने की सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध है।
11.“Next” विकल्प का चयन करें।
12."Fee Payment" विकल्प का चयन करें। आवेदक Internet Banking के माध्यम से देय फीस का भुगतान कर सकते हैं।ऑनलाइन भुगतान नहीं करने वाले आवेदक संबंधित परिवहन कार्यालय में देय फीस का नगद भुगतान भी कर सकते हैं।
1 जन्म-तिथि का प्रमाण निम्न में से कोई एक -
-
जन्म प्रमाण पत्र
-
स्कूल की अंकतालिका/प्रमाण पत्र/ स्कूल छोडने का प्रमाण पत्र(TC) जिसमें जन्म दिनांक अंकित हो।
-
पासपोर्ट (प्रथम एवं अंतिम पृष्ठ)
-
जीवन बीमा पॉलिसी
-
केन्द्र/राज्य सरकार या स्थानीय निकाय के किसी भी कार्यालय द्वारा जारी पे-स्लिप जिसमें Date of Birth अंकित हो।
2 निवास का प्रमाण निम्न में से कोई एक-
-
आधार कार्ड (दोनों तरफ से)
-
मतदाता पहचान पत्र (दोनों तरफ से)
-
मतदाता सूची
-
जीवन बीमा पॉलिसी
-
केन्द्र/राज्य सरकार या स्थानीय निकाय के किसी भी कार्यालय द्वारा जारी पे-स्लिप
-
पासपोर्ट
-
मूल निवास प्रमाण पत्र
-
राशन कार्ड मय अतिरिक्त प्रमाण के